WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Show Due To Less Trp 2023: टीआरपी की वजह से बंद हुए यह शो

Show Due To Less Trp 2023: टीवी पर हर साल कई शो शुरू किए जाते हैं लेकिन ना यह शो टीआरपी की लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाए। जो दर्शकों के दिल को छुपाए पिछले कुछ हफ्ते में अनुपमा की भी टीआरपी काफी नीचे गिर चुकी है।

टीवी पर हर साल कई शो शुरू किए जाते हैं लेकिन ना यह शो टीआरपी की लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाए जो दर्शकों के दिल को छुपाए जो टीवी शो सबसे अच्छे होते हैं। वह टीआरपी लिस्ट पर नंबर टॉप मैं आते हैं बात करने वाले कुछ ऐसे शो की जो कुछ अच्छे समय पर शुरू हुए थे लेकिन टीआरपी के चलते यह शो बंद होने वाले हैं।

Show Due To Less Trp 2023 कह दूं तुम्हें होगा बंद

Show Due To Less Trp 2023: टीआरपी के चलते बंद होने वाले शो में सबसे पहला नाम कह दूं तुम्हें का है युक्ति कपूर और मुदित नायर का यह एक थ्रिलर शो है। माफ़ी और कत्ल कहानी सुनाता यह शो बहुत जोर-शोर से लॉन्च किया गया था लेकिन यह शो फैंस को ख़ुश नहीं कर पाया, इसलिए जल्द ही इसे ऑफ एयर कर दिया जाएगा।

Ananya Panday viral video: वीडियो में चतर पटर बच्ची कौन है

घरेलू हिंसा पर आधारित यह शो भी हुआ बंद

तितली शो की कहानी शुरू में काफी अच्छी लगी थी घरेलू हिंसा पर आधारित यह शो भी टीआरपी के चलते बंद होने वाला है तितली शो लास्ट एपिसोड जल्दी टल्लीकास्ट होगा।

See also  Rangreza Teaser Out: अनुराग डोभाल और खानजादी की केमिस्ट्री देखकर लोग हुए शौक एक दूसरे के इश्क में दुबे यह कंटेस्टेंट

इस स्टार कास्ट का भी शो हुआ बंद

धीरज कपूर, अमनदीप सिंधू और करणवीर बोहरा का शो ‘सौभाग्यवती भव सीजन 2’ जल्दी ही बंद होने वाला है। सोशल मीडिया पर इस शो के बंद होने की खबर आने आई है लेकिन शो की और से कन्फर्मेशन नहीं मिला है।

40 एपिसोड में बंद हुआ यह शो

मोलक्की रिश्तों की अग्नि परीक्षा शो का पहले सीजन हिट रहा था इस वजह से मेकर्स इस का दूसरा सीजन लाने का फैसला किया था। लेकिन इस का दूसरा सीजन फ्लॉप रहा और सिर्फ 40 एपिसोड में इस शो को बंद करने का फैसला किया ।

Yodha New Release Date: सिद्धार्थ मल्होत्रा की फ़िल्म योद्धा कब होगी रिलीज

Leave a comment