Anupama New Promo 22 May 2024: स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा का अपकमिंग प्रोमो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है प्रोमो में बताया जाता है वनराज और बा अनुपमा को डिंपी की शादी में आने के लिए मना कर देते हैं वनराज की बात सुनकर अनुपमा दुखी हो जाती है।
गौरव खन्ना और रूपाली गांगुली का सीरियल अनुपमा में बड़ा ट्वीट आने वाला है स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में जहां अनुपमा कंपटीशन जीत जाती है और काफी खुश होती है लेकिन अनुपमा अपने बेटे को अपने ऑफिस में जॉब नहीं देती जिससे वह नाराज हो जाता है अब तशु अनुपमा को बर्बाद करने की कोशिश करने वाला है इसलिए तशु ने मिस्टर गुलाटी से हाथ मिला लिया है लेकिन अब अनुपमा का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें वनराज और बा अनुपमा को भारत आने से मना कर देते हैं।
नए ट्विस्ट के साथ सामने आया है अनुपमा का प्रोमो
स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा में जहां ट्वीट और ड्रामा देखने को मिल रहा है और अब मेकर ने अनुपमा का नया प्रोमो जारी कर दिया है सीरियल अनुपमा का यह प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है प्रोमो में बताया जाता है जहां अनुपमा भारत आने के लिए तैयार होती है तभी वीडियो कॉल आता है वीडियो कॉल में बा और वनराज अनुपमा को भारत आने के लिए मना कर देते हैं वनराज और बाबा अनुपमा से कहते हैं।
कि तुम्हें भारत आने की जरूरत नहीं है तुम यहां आकर हमारी बदनामी मत करो बा और वनराज अनुपमा से कहते हैं के डिंपी की शादी यहां हम सामान लेंगे यह बात सुनकर अनुपमा को झटका लग जाता है।
बा ने मना किया अनुपमा को डिंपी की शादी में आने से
स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा का न्यू प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है प्रोमो में बताया जाता है अनुपमा भारत आने के लिए तैयार होती है तभी उसे बा का वीडियो कॉल आता है बा और वनराज अनुपमा को भारत आने से मना कर देते हैं और फिर कहते हैं कि तुम्हें जितनी भी हमारी बदनामी करनी थी कर ली अब तुम यहां डिंपी की शादी में शामिल नहीं हो सकती अब देखना यह है कि आगे अनुपमा क्या करने वाली है।
और साथ ही रिपोर्ट के अनुसार अंदाजा लगाया जा रहा है स्पाइस और चटनी की बिरयानी तशु नहीं बल्कि राहुल कॉकरोच डालकर है राहुल एक वार्टर रहता है और उसे लगता है कि तशु की वजह से उसे कम सेलेरी मिल रही है राहुल यह सब इसलिए करता है कि इसका शक तशु पर जाएगा और अनुपमा तशु को इससे बाहर निकाल देगी।
- The Great Indian Kapil Show Off Air: कीकू शारदा के बाद कृष्णा अभिषेक ने शो को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा कि यह सिर्फ
- Maddam Sir Season 2 Not Bhavika Sharma: सीजन 2 लेकर आ रही हैं मैडम सर, लेकिन भाविका शर्मा नहीं होगी शो का हिस्सा
- Pandya Store Offair Conform: Pandya Store जल्दी होने वाला है ऑफ एयर, धवल ने किया इसको लेकर खुलासा
- Ghum Hai Kisi ke Pyaar Meiin आ सकता है 10 साल का लीप, क्या ईशान और सवी होंगे लीव के बाद का हिस्सा
- Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein 1st May 2024 Written Episode Update: सुरेखा ईशान के भरेगी कान, बोलेगी सवी के बारे में उल्टा सीधा