Guru Randhawa In Jhalak Dikhhla Jaa 11 इस साल गुरु रंधावा के लिए बहुत अच्छा साबित हुआ इस साल गुरु रंधावा ने कुछ खट्टा हो जाए फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख दिया है यह फिल्म 16 फरवरी को सिनेमा घर में रिलीज कर दी गई थी रिलीज होते ही धमाल कर दिया था इस फिल्म के लिए गुरु रंधावा ने कई जगह प्रमोशन करा है अब इसके बाद गुरु रंधावा झलक दिखला जा 11 Guru Randhawa In Jhalak Dikhhla Jaa 11 के मंच पर नजर आने वाले हैं अब कुछ समय में झलक दिखला जा 11 का ग्रैड फिनाले भी टेलीकास्ट होने वाला है जल्दी ही झलक दिखला जा 11 का विनर भी मिल जाएगा।
Guru Randhawa In Jhalak Dikhhla Jaa 11 झलक दिखला जा 11 के मंच पर पहुंचे गुरु रंधावा

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही है गुरु रंधावा झलक दिखला जा 11 के मंच पर पहुंच चुके हैं इस मंच पर गुरु रंधावा मलाइका अरोड़ा, अरशद वारसी, गौहर खान, के अलावा कई लोगों के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहा है उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है यूजर इन की जमकर तारीफ कर रहे हैं यह एपिसोड जल्दी ही टेलीकास्ट होगा।
मनीषा रानी बनी झलक दिखला जा 11 फाइनलिस्ट
बता दे Jhalak Dikhhla Jaa 11 के मंच पर बिग बॉस ओट 2 की फेम मनीषा रानी भी कंटेस्टेंट बनकर पहुंच चुके हैं Jhalak Dikhhla Jaa 11 में पहली फाइनलिस्ट मनीषा रानी बन चुकी है और उनके साथ शोएब इब्राहिम भी है शिव ठाकरे (Shiv Thakare) का पत्ता ग्रैंड फिनाले से साफ हो चुका है इसके अलावा अभी शो में मनीषा रानी, श्रीराम चंद्रा, शोएब इब्राहिम, धनश्री वर्मा और अद्रिजा सिन्हा का नाम फिनाले के लिए कंफर्म किया गया है Jhalak Dikhhla Jaa 11 का ग्रैंड फिनाले 2 मार्च को टेलीकास्ट होगा।