Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: राजन शाही का मोस्ट पॉपुलर सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है टीवी शो में आए दिन बेहतरीन कहानी देखने को मिलती है जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है अब जल्द ही इसमें नया ट्रैक आने वाला है बता दे इस शो में जल्दी और अंशुमन की शादी का ट्रिक बताए जाने वाला है जिसके भी जिसमें काफी ड्रामा देखने को मिलने वाला है और साथ ही अभिरा की जिंदगी में एक नया तूफान आने वाला है शायद अभिरा को उसकी बेटी पूकी मिल जाने वाली है.
यह रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में जहां बताया जा रहा है कि अरमान अभिरा एक दूसरे से मूव ऑन कर चुके हैं क्योंकि अरमान अब अभिरा से प्यार नहीं करता यह बात सुनकर अभिरा का दिल टूट जाता है वह अंशुमन को शादी के लिए प्रपोज कर देती है अंशुमन एक पल में अभिरा से शादी करने के लिए तैयार हो जाता है और आने वाले एपिसोड में धमाकेदार ड्रामा देखने को मिलने वाला है आईए जानते हैं.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai New Promo
हाल ही में यह रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो जारी किया गया है जिसमें अंशुमन और अभिरा की सगाई हो चुकी है और सगाई में अरमान को देखकर अभिरा बहुत भावुक हो जाती है अपकमिंग एपिसोड में बताए जाने वाला है अभिरा अरमान के साथ रोमांटिक डांस भी करती है और दूसरी तरह बताया जाता है कि अभिरा अंशुमन से सगाई कर ली है वही शादी की डेट भी फिक्स हो जाती है अपकमिंग एपिसोड में दादी सा और अंशुमन की बहन डिसाइड करते हैं कि अंशुमन और अभिरा की शादी कृष की शादी वाले दिन हो एक ही मंडप में यह दोनों शादी हो जाए यह सुनकर अभिरा और अरमान के होश उड़ जाते हैं कि यह शादी इतनी जल्दी कैसे होगी।
वहीं दूसरी तरफ बताया जाता है अंशुमन अभिरा की शादी की तारीख फिक्स हो जाते हैं और शादी के दिनों में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है रिपोर्ट की माने तो सोशल मीडिया पर नई खबर वायरल हो रही है जिसमें अभिरा लाल जोड़े में सजे धजे मायरा के साथ नजर आ रही है अपकमिंग प्रोमो के मुताबिक अंशुमन अभिरा की शादी में मायरा भी शामिल होगी फोटो के मुताबिक अभिरा अपनी बेटी मायरा के साथ टेबल के नीचे बैठे मिठाई खाते ही नजर आती है और पीछे से अरमान की झलक भी पिक्चर में दिखाई गई है वह शायद अपकमिंग एपिसोड में अभिरा अपनी बेटी पूकी यानी मायरा का सच भी पता चल जाए यह देखना काफी दिलचस्प होगा क्या अभिरा के सामने उसकी बेटी का सच सामने आएगा या उसकी शादी अंशुमन से हो जाएगी यह जानने के लिए आप हमारी साइट को फॉलो कर ले.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 27th April 2024 Written Episode Update: अभीरा छोड़ेगी पोद्दार हाउस