यह रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में कहानी में जहां 7 साल का लीप देखने को मिलने वाला है

लीप के बाद इसमें नई किरदार की एंट्री होते हुए नजर आएगी

हालांकि एपिसोड में जहां अरमान का अपनी बेटी के लिए प्यार देखने को मिल रहा है

जिसकी वजह अभीरा अरमान अलग होते हुए नजर आने वाले माने हैं

और अरमान अपनी बेटी के साथ पंजाब में शिफ्ट हो जाएगा वहां पर अरमान की जिंदगी में एक हसीना की एंट्री होने वाली है

बता दे कुछ रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेत्री हेली शाह और रिया शर्मा की एंट्री होने वाली है

क्योंकि कहानी में इन दोनों को अप्रोच किया जाने वाला है दोनों में से कोई एक लीड रोल में नजर आएंगे

पर इतना ही नहीं अभिरा की जिंदगी में भी एक नए कैरेक्टर की एंट्री होने वाली है

जो की अभीरा के प्यार में पढ़ता हुआ नजर आएगा इसमें अभिनेता मोहित मलिक को अप्रोच किया गया है

जो की अभिरा अरमान की जिंदगी में दूरियां लाने वाला है जिस के बाद कहानी काफी इंटरेस्टिंग होने वाली है

इसी तरह के और अपडेट जानने के लिए हमारी साइट अच्छा टाइम के साथ बने रहे 

 बदल जाएगी अभिरा और अरमान की जिंदगी, आएगा 5 से 6 साल का लीप