रूही स्वर्ण से कहती है आप मेरी टेशन मत लीजिए मैं खुश हूं यहां रोहित रूही से बात करने के लिए आता है और कहता है कि अब बहुत हो गया मुझे रूही से साफ बात करनी होगी उसके दिल में मेरे लिए क्या है
रोहित रूही से बात करने के लिए कमरे की ओर आता है रूही स्वर्ण से बात करती है वो मेरे प्यार है मैं उसे भूल नहीं सकती रोहित यह सब सुनता है और चौक जाता है
रोहित वहां से जाता है तभी फुल दान गढ़ जाता है फूलदान की आवाज सुनकर सुवर्णा और रूही बाहर आते हैं रूही फूलदान को देखकर कहती है
शायद हवा से ही टूट गया है स्वर्ण रूही से कहती है कि कांच का टूटना अब शगुन होता है।
रोहित रूही के बारे में सोचता हुए घर से बाहर जाता है तभी अरमान रोहित को देख लेता है
अरमान रोहित को रोकना है और उससे पूछता है क्या हुआ है रोहित की आंखों में आंसू देख कर अरमान कहता है कि किसी ने तुझे कुछ कहा है क्या रूही से तेरा झगड़ा हुआ है
बता मैं तेरी आंखों में आंसू नहीं देख सकता रोहित मन में सोचता है की रूही किसी और से प्यार करती है वह मुझे उसका नाम तक नहीं पता
रोहित अरमान से कहता है कि कुछ नहीं मुझे एक जरूरी काम है मैं आता हूं इस पर अरमान रोहित से कहता है कि आज तेरा फंक्शन है तू यहां से कहां जा रहा है