🔴 Breaking News: Madhya Pradesh Tourism को मिलेगा नया आयाम, जन्माष्टमी से शुरू होगा राज्य स्तरीय उत्सव | मध्यप्रदेश बना Tiger State in India का गौरव, बाघों और वन्यजीवों के संरक्षण में रचा नया इतिहास | IND vs ENG 5th Test Playing XI: क्या कुलदीप यादव का सपना होगा पूरा? शुभमन गिल लाएंगे तूफानी बदलाव | Umesh Yadav ने महाकाल से मांगा क्रिकेट करियर का वरदान, बोले- यहां बिना बुलावे कोई नहीं आता | जब Dhruv Jurel ने 50,000 की शर्ट पर किया तगड़ा ताना, Arshdeep Singh भी रह गए हैरान |
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Vinfast VF e34: स्टाइलिश फीचर के साथ जल्दी देगी दस्तक

अब जल्दी भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में Vinfast VF e34 की नई कार लॉन्च की जाने वाली है यह न्यू इलेक्ट्रिक कार होने वाली है रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में Vinfast VF e34 को टेस्टिंग के दौरान तमिलनाडु की सड़क पर स्पॉट किया गया है जिसको देखकर यह अंदाजा लगा सकते हैं कि कंपनी जल्द ही विन्फ्रास्ट VF e34 कार को 2025 में लॉन्च कर सकती है आइए अब हम आपको विन्फ्रास्ट VF e34 के बारे में सारी जानकारी देते हैं।

इस साल तमिलनाडु में अपनी पहली इलेक्ट्रिक Suv को भारत में लॉन्च करने वाली है हालांकि इस एसयूवी इलेक्ट्रिक कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था अब जल्दी यह भारत में लॉन्च की जाने वाली है आज हम आपको इसके बेहतरीन फीचर और इंजन के बारे में बताने वाले हैं।

Vinfast VF e34 Engine

Vinfast VF e34
Image Credit: vinfastauto

इस दमदार इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन काफी शानदार अट्रैक्टिव होने वाला है साथ ही इसमें LED लाइटिंग सेटअप और LED DRLs दिए गए हैं और इस में ADAS के लिए फ्रंट बम्पर-माउंटेड रडार और एक बड़ा रियर बम्पर भी मिलते है और अगर इसके इंटीरियर की बात करें तो स्टैक्ड 10-इंच इंफोटेनमेंट यूनिट, ऑल-ग्रे केबिन थीम भी हो सकता है। इतना ही नहीं इसमें कीलेस एंट्री, 6-स्पीकर सेटअप, ऑटोमैटिक एसी, 6-वे मैन्युअली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 7-इंच रियर स्क्रीन उपलब्ध किया गया है।

Vinfast VF e34 Features

इसी के साथ VF e34 में 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), ग्लोबल-स्पेक मॉडल 6 एयरबैग, ऑडोमीटर, स्पीडोमीटर, रियर क्रॉस-ट्रैफ़िक अलर्ट, ADAS, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।

See also  2026 Yamaha Tracer Redesign Soon: नई भौकाली लुक के साथ लॉन्च होगी यामाहा ट्रेसर

जानिए कब होगी लॉन्च

जल्दी कंपनी VF e34 को ऑटो मोबाइल मार्केट में लॉन्च करने वाली है रिपोर्ट के अनुसार इसका प्राइस 25 लाख रुपए से शुरू हो सकता है और रिपोर्ट के अनुसार यह कार 2025 में लॉन्च हो सकती है VF e34 इलेक्ट्रिक कार हुंडई क्रेटा EV और मारुति eVX जैसे कार को टक्कर दे सकते हैं और यह कार हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई है।

ऐसे ही और भी ऑटोमोबाइल से जुडी जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट Acchatime.com से जुड़े, धन्यवाद!

Leave a comment