🔴 Breaking News: Madhya Pradesh Tourism को मिलेगा नया आयाम, जन्माष्टमी से शुरू होगा राज्य स्तरीय उत्सव | मध्यप्रदेश बना Tiger State in India का गौरव, बाघों और वन्यजीवों के संरक्षण में रचा नया इतिहास | IND vs ENG 5th Test Playing XI: क्या कुलदीप यादव का सपना होगा पूरा? शुभमन गिल लाएंगे तूफानी बदलाव | Umesh Yadav ने महाकाल से मांगा क्रिकेट करियर का वरदान, बोले- यहां बिना बुलावे कोई नहीं आता | जब Dhruv Jurel ने 50,000 की शर्ट पर किया तगड़ा ताना, Arshdeep Singh भी रह गए हैरान |
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Shivangi Joshi: यह रिश्ता क्या कहलाता है कि नायरा ने कर ली सगाई सोशल मीडिया पर दिखाई डायमंड रिंग

Shivangi Joshi Engagement टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी अपने शो यह रिश्ता क्या कहलाता है कि नायरा की कैरेक्टर की वजह से हर तरफ चर्चा में रहती है शिवांगी जोशी अपनी पर्सनल लाइफ के साथ अपने प्रोफेशन लाइफ के लिए भी चर्चा में रहती है लेकिन इस बार उन्हें कुछ समय पहले एक फोटो शेयर करी थी शिवांगी जोशी के हाथ में एक डायमंड रिंग पहनी हुई थी जिसके बाद उनकी सगाई की चर्चा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

Did Shivangi Joshi Secretly Engaged इस साल कई स्टार कास्ट ने सगाई और शादी की है कुछ समय पहले पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) और कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) की सगाई की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी अब उसके बाद टीवी एक्ट्रेस नायरा यानी शिवांगी जोशी की कुछ फोटो वायरल हो रही है जिसको देखकर यूजर यह अंदाजा लगा रहे हैं कि शिवांगी जोशी ने सगाई कर ली है।

Shivangi Joshi की हुई सगाई

शिवांगी जोशी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसको देखने के बाद फैंस यह अंदाजा लगा रहे हैं कि शिवांगी जोशी ने सगाई कर ली है और जल्दी वह शादी करने वाली है दरअसल शिवांगी जोशी जो फोटो शेयर की है उस फोटो में वह एक डायमंड रिंग पहनी नजर आ रही है जिसको देखने के बाद उनके फैंस बहुत उत्साहित है यह जानने के लिए की शिवांगी जोशी ने सच में सगाई कर ली है यह किसी विज्ञापन का ऐड है।

लेकिन अभी शिवांगी जोशी की तरफ से कोई खबर सामने नहीं आई है यह अंदाजा लगाया जा रहा है यह शिवांगी जोशी किसी ब्रेड का प्रमोशन कर रही है और अभी उन्हें सगाई नहीं करी है लेकिन शिवांगी जोशी के फैंस उनकी सगाई ओर शादी के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

See also  Anupama New Entry Shivangi Joshi: अनुपमा में लीप के बाद शिवांगी जोशी की होगी एंट्री जानिए सारे अपडेट

Bhool Bhulaiyaa 3 Madhuri Dixit: भूल भुलैया 3 में विद्या बालन के साथ माधुरी दीक्षित मचाएंगी धमाल, इस बार भी अक्षय कुमार की नहीं हुई एंट्री

Leave a comment