🔴 Breaking News: Madhya Pradesh Tourism को मिलेगा नया आयाम, जन्माष्टमी से शुरू होगा राज्य स्तरीय उत्सव | मध्यप्रदेश बना Tiger State in India का गौरव, बाघों और वन्यजीवों के संरक्षण में रचा नया इतिहास | IND vs ENG 5th Test Playing XI: क्या कुलदीप यादव का सपना होगा पूरा? शुभमन गिल लाएंगे तूफानी बदलाव | Umesh Yadav ने महाकाल से मांगा क्रिकेट करियर का वरदान, बोले- यहां बिना बुलावे कोई नहीं आता | जब Dhruv Jurel ने 50,000 की शर्ट पर किया तगड़ा ताना, Arshdeep Singh भी रह गए हैरान |
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

OPPO Reno 14 Pro Battery Detail: लॉन्च से पहले बैटरी और डिस्प्ले की हुई लीक

OPPO Reno 14 Pro Battery Detail: जल्दी ही मार्केट में ओप्पो का अपकमिंग सीरीज OPPO Reno 14 Pro रिलीज किया जाने वाला है लेकिन लॉन्च से पहले इसके धमाकेदार फीचर की जानकारी लीक हो गई है और इस फोन से जुडी सारी जानकारी सामने आ गई है इस के बारे में मैं आपको नीचे बताने वाली हूं.

इस फोन को टेक मार्केट में व्हाइट, एलोकैसिया पर्पल और रीफ ब्लैक कलर के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है Reno 14 Pro फोन को चीन में लॉन्च करने के बाद भारतीय मार्केट में भी पेश किया जाने वाला है जैसे के इसका पिछला मॉडल मार्केट में लॉन्च किया गया था जिसकी कीमत भारतीय मार्केट में 37,999 रुपये से49,999 थी.

OPPO Reno 14 Pro Battery Detail

OPPO Reno 14 Pro स्मार्टफोन में 6.83 इंच की डिस्प्ले दी जाने वाली है और यह फोन 6,200mAh की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया जाने वाला है जब के पिछले मॉडल में 5,800mAh की बैटरी दी गई थी बता दे इसका ट्रेजर हाल ही में लॉन्च किया गया था जिसके बाद इसके फीचर से जुड़ी सारी जानकारी सामने आ गई है इस फोन में 8 एमपी का लेंस कैमरा मिलने वाला है और साथ ही 50 एमपी का अल्ट्रा वाइड एंगल वाला कैमरा करने वाला है.

OPPO Reno 14 Pro Features

हालांकि यह सारी डिटेल अभी इसकी ऑफिशल वेबसाइट द्वारा कंफर्म हो गई है कि इस OPPO Reno 14 Pro स्माटफोन को चार वैरायटी के साथ मार्केट में लॉन्च किया जाने वाला है जिसकी पहले वैरायटी 16GB रैम और 1TB स्टोरेज होने वाली है और दूसरी वैरायटी 16 जीबी रैम और 512gb इंटरनल स्टोरेज होने वाली है और तीसरी वैरायटी 12 जीबी और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज और वही चौथी वैरायटी 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 16GB रैम की मिलने वाली है.

See also  लो सिर्फ अभी है मौका Realme Narzo 80 Lite को खरीदने का मिल रहा है 10499 की कीमत में जानिए

इस फोन को बेहतरीन डिजाइन के साथ दमदार फीचर में लॉन्च किए जाने वाले हैजिसमें एलईडी फ्लैशलाइट के साथ तीन रियर कैमरे होने वाले हैं और साथ ही बाकी फोन की तरह इस फोन में भी पावर बटन दाएं किनारे पर दिया गया है और इसमें यूएसबीसी टाइप के साथ वाई-फाई जैसे फीचर मिलने वाले हैं.

itel A90 Launch: सिर्फ 6,499 में लॉन्च हुआ itel A90 स्मार्टफोन, जानिए इस के फीचर

Leave a comment