Munawar Faruqui Bigg Boss 17 Winner कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस 17 का कुछ समय में ग्रैंड फिनाले देखने को मिलेगा इसमें कई सेलिब्रिटी नजर आने वाले हैं बिग बॉस विनर की रेस में मुनव्वर फारूकी अभिषेक अंकित मनारा और विक्की बाकी है बता दे मुनव्वर फारुकी की बिग बॉस 17 की ट्रॉफी जीतने वाले हैं जानिए क्यों।
बता दे बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले में भारती और हर्ष धमाल मचाने वाले हैं और उनके अलावा कई सेलिब्रिटी नजर आएंगे बिग बॉस 17 का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें भारती हर्ष और ओरी नजर आ रहे हैं।
इस दिन होगा ग्रैंड फिनाले
सलमान खान के शो बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले होने में अब सिर्फ कुछ समय बाकी है इसकी डेट और टाइम सामने आ गया है बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले 28 जनवरी को टेलीकास्ट होने वाला है बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले एपिसोड 6:00 से रात के 12:00 तक चलेगा पूरे 12 घंटे इसमें कई सेलिब्रिटी मस्ती करते नजर आने वाले हैं।
मुनव्वर फारुकी ने जीती बिग बॉस 17 की ट्रॉफी
BIGGEST EVER #BiggBoss17 Poll is on our youtube channel. More than 7 Lakh votes as of now. Vote if you haven't
— The Khabri (@TheKhabriTweets) January 22, 2024
LINK👇👇 https://t.co/9EvPkOn79L pic.twitter.com/ZQVnbUyDc9
बता दे पिछले कुछ एपिसोड में बिग बॉस 17 से कई कंटेस्टेंट को बाहर निकाल दिया गया था जिसमें आयशा खान और ईशा मालवीय का नाम शामिल था बता दे बिग बॉस के घर में अब सिर्फ कुछ उम्मीदवार बाकी है ट्रॉफी जीतने के लिए बिग बॉस के घर में मुनव्वर फारुकी अभिषेक कुमार अंकिता लोखंडे मनारा चोपड़ा और विक्की बाकी है।
Munawar Faruqui Bigg Boss 17 Winner
रिपोर्ट के अनुसार मुनव्वर फारुकी इस रेस में सबसे आगे चल रहे हैं लोग मुनव्वर फारूकी को वोट दे रहे हैं और इससे अंदाजा यह लगाया जा रहा है कि बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी बनेंगे मुनव्वर फारुकी ने अब तक कई खेल बिग बॉस में खेले हैं जिसमें वह हमेशा जीते हैं इसको देखकर या अंदाजा लगाया जा रहा है बिग बॉस की ट्रॉफी भी मुनव्वर फारूकी अपने नाम कर लेंगे।
और इसके अलावा बात करें बिग बॉस 17 की प्राइस मनी की तो 17 का ग्रैंड फिनाले टेलीकास्ट होने में अब सिर्फ कुछ समय बाकी है और अगर इसके प्राइस मनी की बात की जाए तो इस बार इसका प्राइस मनी 30 से 40 लाख होने वाला है इस प्राइस मनी का हक़दार बिग बॉस 17 जीतने वाला होगा।
इसके बारे मैं भी पढ़े : Nora Fatehi Deepfake: नोरा फ़तेही हुई डीपफेक का शिकार एक्ट्रेस ने कहीं बड़ी बात