Mahi And Aryan Getting Married: स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में इन दिनों काफी ट्वीट देखने को मिलने वाला है और अब जल्द ही अनुपमा में बड़ा धमाका देखने को मिलने वाला है कहानी इन दिनों काफी दिलचस्प मोड़ ले रही है दर्शकों को हर दिन नए एपिसोड का बेसब्री से इंतजार रहता है और हर एपिसोड धमाकेदार साबित हो रहा है जिसकी वजह से इस शो की टीआरपी हाई हो रही है बता दे अपकमिंग एपिसोड में माही और आर्यन की शादी देखने को मिलने वाली है साथ ही अनुपमा में महा ट्वीट भी होने वाला है जिसके बारे में हम नीचे जानकारी देने वाले हैं.
Mahi And Aryan Getting Married
जब से अनुपमा टीवी सीरियल स्टार्ट किया गया है सीरियल ने लोगों के दिलों पर काफी राज किया है और अनुपमा में खास टीआरपी भी हासिल है बता दे सीरियल के आने वाले एपिसोड में काफी ड्रामा देखने को मिलने वाला है जहां माही और आर्यन घर वालों को बिना बताए मंदिर में जाकर शादी कर लेते हैं एपिसोड में अब तक जहां बताया गया है कि शाह परिवार और कोठारी परिवार दोनों ही आर्यन और माही की शादी के खिलाफ है जिसके चलते दोनों परिवार वालों को बिना बताए मंदिर में जाकर शादी कर लेंगे बता दे आर्यन माही की बातों में आकर शादी करने को तैयार हो जाता है.
Yrkkh Upcoming Twist: एक बार फिर अभिरा अरमान की जिंदगी में आएगी खुशी, होगी नन्ही परी की एंट्री
अनुपमा के सीरियल में आगे बताया जाने वाला है कि माही आर्यन मंदिर में शादी करने जाने से पहले अनुपम को फोन करते हैं तो माही अनुपमा को अपने बातों से इमोशनल कर देती है जिस वजह से अनुपमा भी इनकी बातों में आएगी और दोनों को आशीर्वाद देने मंदिर पहुंच जाती है अनुपमा दोनों को आशीर्वाद देती है और उन दोनों को कोठारी हाउस लेकर जाती है जहां आर्यन और माही को शादी के जोड़े में देखकर घर वाले शॉक हो जाते हैं अपकमिंग एपिसोड में बताए जाने वाला है आर्यन और माही की शादी को देखकर पराग और मोती बा गुस्से फूट पड़ेंगे परग अनुपमा की जमकर बेज्जती करते हुए नजर आने वाला है अपकमिंग एपिसोड धमाकेदार होने वाला है.
इसी तरह के और भी सीरियल से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए आप हमारी साइट अच्छे टाइम के साथ बने रहे.