IND vs ENG: जब मुश्किलें सामने हों, खिलाड़ी चोटिल हों और सीरीज हाथ से फिसलती लग रही हो – ऐसे वक्त में एक अच्छी खबर दिल को सुकून देती है। यही हुआ टीम इंडिया के साथ। इंग्लैंड दौरे पर संघर्ष कर रही भारतीय टीम को उस समय बड़ी राहत मिली जब तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में फैंस को एक उम्मीद भरी खबर दी।
शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम चौथे टेस्ट की तैयारी में जुटी है, लेकिन टीम को खिलाड़ियों की चोट ने काफी परेशान कर रखा है। अर्शदीप सिंह और नीतीश रेड्डी पहले ही बाहर हो चुके हैं, जबकि ऋषभ पंत और आकाश दीप भी पूरी तरह फिट नहीं हैं। ऐसे माहौल में जब हर तरफ चिंता का माहौल था, तब सिराज ने ऐलान किया – “जस्सी भाई तो खेलेंगे ही…”
यानी जसप्रीत बुमराह, जिन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत सीमित टेस्ट खेलने को कहा गया था, अब चौथे टेस्ट के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बुमराह का खेलना सिर्फ कप्तान शुभमन गिल के लिए ही नहीं, बल्कि हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी के लिए एक राहत की सांस जैसा है।
बुमराह ने इस सीरीज में अब तक दो टेस्ट खेले हैं – पहले और तीसरे – और 12 विकेट अपने नाम किए हैं। ऐसे में मैनचेस्टर में होने वाला चौथा टेस्ट उनके लिए और टीम के लिए बेहद अहम है, क्योंकि भारतीय टीम इस मैदान पर अब तक कोई टेस्ट नहीं जीत पाई है।
इस बीच सिराज ने अपनी भावनाएं भी साझा कीं। उन्होंने कहा, “मैं देश के लिए जितना ज़्यादा हो सके मैच खेलना चाहता हूं। जब भी मैं इंडिया की जर्सी पहनता हूं, तो मेरा एक ही मकसद होता है – 100 प्रतिशत देना।” सिराज ने यह भी माना कि लॉर्ड्स टेस्ट में मिली हार दिल तोड़ने वाली थी, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और आने वाले मुकाबलों में बेहतर करने का वादा किया।
गौतम गंभीर पहले ही कह चुके थे कि बुमराह तीन टेस्ट खेलेंगे, लेकिन हालात को देखते हुए अब बुमराह चौथा टेस्ट भी खेलेंगे – जो टीम इंडिया के लिए एक वरदान साबित हो सकता है।
अब मैनचेस्टर में भारतीय टीम को एक नई शुरुआत की जरूरत है, और जसप्रीत बुमराह जैसे मैच विनर की मौजूदगी शायद वही जादू दिखा दे जिसकी टीम को सख्त जरूरत है।
डिस्क्लेमर:
यह लेख उपलब्ध समाचारों एवं प्रेस जानकारी के आधार पर पूरी तरह यूनिक और मानव-सुलभ भाषा में लिखा गया है। इसमें प्रयुक्त जानकारी का स्रोत मीडिया रिपोर्ट्स हैं, जिनकी प्रमाणिकता लेखन समय तक की है।