WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Ghum Hai Kisi ke Pyaar Meiin आ सकता है 10 साल का लीप, क्या ईशान और सवी होंगे लीव के बाद का हिस्सा

Ghum Hai Kisi ke Pyaar Meiin स्टार प्लस के पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में हर दिन हाई वोल्टेज ड्रामा और सस्पेंड देखने को मिल रहा है जहां एपिसोड में बताया जा रहा है कि जल्दी ही ईशान और रीवा शादी करने वाले हैं तो रिपोर्ट के अनुसार अब इस सीरियल में 10 साल का लीप आ सकता है क्या लीप के बाद ईशान और सवी नजर आएंगे इसको लेकर ईशान ने कहीं बड़ी बात।

Ghum Hai Kisi ke Pyaar Meiin: स्टार प्लस के पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में साल 2020 मैं टेलीकास्ट किया गया था और इस सीरियल को यूजर की तरफ से भी अच्छा रिस्पांस मिला है शुरुआत में इस सीरियल की कहानी में साईं विराट और पत्रलेखा नजर आए थे गुम है किसी के प्यार में के पहले सीजन में नील भट्ट ऐश्वर्या शर्मा और आयशा सिंह मुख्य भूमिका में नजर आए थे।

Ghum Hai Kisi ke Pyaar Meiin

पहले सीजन में इसके लव ट्रायंगल को यूज़र ने खूब पसंद किया था और उसके बाद मेकर ने इस के सीजन में लीप दे दिया था लीप के बाद गुम है किसी के प्यार में के सीरियल में शक्ति अरोड़ा और भाविका शर्मा मुख्य रोल में नजर आए थे शक्ति अरोड़ा और भाविका शर्मा की जोड़ी को भी यूजर को पसंद कर रहे हैं और ईशान और सवी की केमिस्ट्री भी यूजर को बहुत पसंद आ रही है अब रिपोर्ट के अनुसार इस सीरियल में एक बार फिर 10 साल का लीप आने वाला है इसको लेकर ईशान ने बड़ा खुलासा किया है आईए जानते हैं।

See also  Rakul-Jackky Wedding: वरुण धवन से लेकर शिल्पा शेट्टी तक, रकुल-जैकी की शादी में शामिल होंगे यह सितारे

क्या गुम है किसी के प्यार में आ सकता है लीप

Ghum Hai Kisi ke Pyaar Meiin
Ghum Hai Kisi ke Pyaar Meiin

गुम है किसी के प्यार में की कहानी यूजर को काफी पसंद आ रही है और अब इसके एपिसोड में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है रिपोर्ट के अनुसार अब इसमें 10 से 20 साल का लीप आने वाला है रिपोर्ट के अनुसार गुम है किसी के प्यार में के एपिसोड में नए किरदार की एंट्री होने वाली है गुम है किसी के प्यार में अपकमिंग एपिसोड में सौभाग्यवती भव के करणवीर बोहरा की एंट्री हो सकती है हालांकि इसके लीप को लेकर मेकर की ओर से कोई जानकारी सामने नहीं है लेकिन शक्ति अरोड़ा ने इसको लेकर बड़ा खुलासा किया है।

शक्ति अरोड़ा की सीरियल के लीप को लेकर कहीं बड़ी बात, क्या वो बनेंगे इसका हिस्सा

Ghum Hai Kisi ke Pyaar Meiin
Ghum Hai Kisi ke Pyaar Meiin

गुम है किसी के प्यार में के एक्टर शक्ति अरोड़ा ने हाल ही में पिंक वाले से बात करती हुई सीरियल के लीप को लेकर बड़ा खुलासा किया है शक्ति अरोड़ा ने सीरियल के लीप को लेकर कहा कि मैं ईमानदारी से बताता हूं कि मुझे इसके लीप को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है मैंने यह सारी खबरें सिर्फ लेख से पढ़ी है और अभी लीप को लेकर मेकर ने किसी तरह की कोई बात मुझसे नहीं कही है।

शक्ति अरोड़ा ने आगे कहा कि मैं अभी इसको लेकर कुछ नहीं कह सकता आगे बातचीत में शक्ति अरोरा से पूछा जाता है कि वह लीप के बाद का हिस्सा बन सकते हैं तो इस पर शक्ति अरोड़ा ने कहा कि मुझे पता है कि नई किरदार की एंट्री होने वाली है और अगर मैं इसके लिए समक्ष हूं तो मैं आने वाले एपिसोड में भी रहने वाला हूं उसके बाद शक्ति अरोड़ा आगे कहते हैं कि यह आगे की स्टोरी पर निर्भर करता है कि मैं उस स्टोरी का हिस्सा बनेगा या नहीं।

See also  TBMAUJ Box Office Collection Day 2: शाहिद कपूर की फिल्म ने करी दूसरे दिन इतने करोड़ की कमाई

Leave a comment