🔴 Breaking News: Madhya Pradesh Tourism को मिलेगा नया आयाम, जन्माष्टमी से शुरू होगा राज्य स्तरीय उत्सव | मध्यप्रदेश बना Tiger State in India का गौरव, बाघों और वन्यजीवों के संरक्षण में रचा नया इतिहास | IND vs ENG 5th Test Playing XI: क्या कुलदीप यादव का सपना होगा पूरा? शुभमन गिल लाएंगे तूफानी बदलाव | Umesh Yadav ने महाकाल से मांगा क्रिकेट करियर का वरदान, बोले- यहां बिना बुलावे कोई नहीं आता | जब Dhruv Jurel ने 50,000 की शर्ट पर किया तगड़ा ताना, Arshdeep Singh भी रह गए हैरान |
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Ghkkpm New Entry Sangam Rai: सीरियल में होगी इस एक्टर की एंट्री, लगाएगा सवी और रजत की जिंदगी में आग

Ghkkpm New Entry Sangam Rai राजन शाही के मोस्ट पॉपुलर सीरियल गुम है किसी के प्यार में इन दिनों के बीच खूब लोकप्रिय बना हुआ है लोग इस शो की जमकर तारीफ कर रहे हैं बता दे शो में रजत और सवी किरदार लोगों को खूब पसंद आ रहा है और अपकमिंग एपिसोड में बताया जा सकता है कि सवी और रजत के बीच प्यार भी देखने को मिलने वाला है लेकिन उससे पहले शो में न्यू कैरक्टर की एंट्री होने वाली है जो विलन बन कर सवी और रजत की जिंदगी में आग लगाते हुए नजर आने वाला है आई इसके बारे में नीचे जानते हैं।

Shehzada Actor Sangam Rai Entry In Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin गुम है किसी के प्यार में ने टॉप 10 टीवी शो में 4 नंबर पर टीआरपी हासिल करें हुआ है गुम है किसी के प्यार में के दूसरे सीजन में शक्ति अरोड़ा ईशान का किरदार निभाते हुए नजर आए थे जो कि सवी का रोल निभाने वाली भाविका शर्मा के पति का किरदार निभा रहे थे बता दे शक्ति अरोड़ा ने इस सीरियल को कुछ समय पहले ही छोड़ा है जिसके बाद गुम है किसी के प्यार में के शो में लीड लोड में हितेश भारद्वाज नजर आए है और सवी और रजत की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आ रही है यूजर जोड़ी की खूब तारीफ कर रहे हैं बता दे लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाता है कि सवी और रजत सई के लिए शादी कर लेते हैं।

जिसके बाद शो में उनकी प्यारी नोंक-झोंक देखने को मिलने वाली है बता दे इसके बाद जो मैं रजत की एक्स वाइफ अपनी बेटी को वापस पाने की कोशिश करती है जिसके बाद शो ड्रामा देखने को मिलने वाला है अब इसके बाद शो में एक और नई कैरेक्टर की एंट्री होने वाली है बता दे शो में संगम राय की एंट्री पक्की की गई है जो कि शो में विलेन का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।

Ghkkpm New Entry Sangam Rai

सीरियल गुम है किसी के प्यार में बताया जाता है सवी सई से को प्यार करती है और उसे अपनी बेटी की तरह पानी की कोशिश करती है बता दे रिपोर्ट की माने तो शो में लीप आने वाला है जिसके बाद इस नए किरदार की एंट्री होने वाली है जो की सवी और रजत की जिंदगी में विलेन बनकर एंट्री लेने वाला है और उनकी जिंदगी को बर्बाद करते हुए नजर आएगा गुम है किसी के प्यार में संगम राय की एंट्री पक्की कर दी गई है बता दे इनको कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा में देखा गया था अब इसके बाद यह गुम है किसी के प्यार में सीरियल में जिगर पटेल का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।

See also  TBMAUJ Worldwide Collection: 100 करोड़ के पास पहुंची शाहिद कपूर की फिल्म

शो एंट्री को लेकर का बोले Sangam Rai

हाल ही में सामने आई एक इंटरव्यू की माने तो ग़ुम है किसी के प्यार में जिगर पटेल की एंट्री पर Sangam Rai ने बोला कि यह एक दिलचस्प किरदार होने वाला है जो की पॉजिटिव होगा और कभी निगेटिव देखने को मिलने वाला है वह आगे बताते हैं के जिगर पटेल का किरदार एक लेयर्ड किरदार है उन्हें पर्सनली ऐसा किरदार निभाने में काफी मजा आने वाला है Sangam Rai आगे कहते हैं कि मैं उम्मीद करता हूं के यूजर को भी मेरा यह किरदार काफी पसंद आएगा और लोग इसको काफी पसंद करेंगे यह देखने के लिए मैं काफी दिलचस्प हु उनके जिगर पटेल का किरदार इस गुम है किसी के प्यार की शो में क्या बदलाव लाने वाला है।

Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein 1st May 2024 Written Episode Update: सुरेखा ईशान के भरेगी कान, बोलेगी सवी के बारे में उल्टा सीधा

बता दे सामने आई रिपोर्ट की माने तो गुम है किसी के प्यार में जब से लीप की खबर सामने आई है तब से लोग इस शो को ट्रोल कर रहे हैं जहां सवी और ईशान की जोड़ी लोगों को पसंद आ रही थी लेकिन मेकर ने डेथ ट्रैक पेश कर दिया था जिसके बाद एक करण पटेल और दिव्या त्रिपाठी विलेन के किरदार में नजर आए थे जिसके बाद लोगों को गुम है किसी के प्यार की कहानी मोहब्बत सीरियल जैसी नजर आ रही है जिसमें सवी को एक बच्ची से लगाओ हो जाता है वह फिर मैं उसके पापा से शादी कर लेती है जिसके बाद लोग इस सीरियल को जमकर ट्रोल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि मेकर सीरियल भी कॉपी करने लगे।

See also  Ranbir Kapoor Upcoming Movie 2025: इन पांच फिल्मों के साथ 2025 में यूजर के दिल पर राज करेंगे रणबीर कपूर
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment