Ghkkpm Maha Episode Twist: गुम है किसी के प्यार मैं रजत और तेजस्विनी की मौत के बाद कहानी में एक और ट्विस्ट आने वाला है सीरियल में जहाँ रजत और तेजस्विनी की मौत का रहस्य का पता करने के सवी मेहनत कर रही है लेकिन अभी तक सवी को रजत और तेजस्विनी की मौत का पता नहीं चला है लेकिन इस बीच जब गुम है किसी के प्यार की अपकमिंग सीरियल में ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है जल्दी ही सीरियल में सवी और नील की नजदीकियां देखने को मिलने वाली है और इन करीबियों की वजह यह शक बनने वाला है जिसकी वजह से यह दोनों एक दूसरे के करीब आने वाले हैं दर्शकों को गुम है किसी के प्यार के आने वाले एपिसोड का बेसब्री से इंतजार है नीचे मैं आपको इस अपडेट से जुड़ी जानकारी देने वाली हूं.
Ghkkpm Maha Episode Twist
स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में जहां नई जनरेशन और पुराने जनरेशन के मिलाव कहानी में नया मोड़ देखने को मिल रहा है इस समय पर जहां सवी रजत की मौत के बाद पूरी तरह से टूट गई है लेकिन उसके बाद सवी के ऊपर पुलिस ऑफिसर की जिम्मेदारी है जिसमें रजत और तेजस्विनी की मौत पता लगाने वाली है लेकिन सवी को रजत के ऊपर पूरा भरोसा है और वो यह पता लगाना चाहती है की आखिर रजत और तेजू जंगल में एक साथ क्या कर रहे थे उसके मन कई सवाल चल रहा है वहीं दूसरी तरफ तेजू की मौत के बाद नील भी पूरी तरह से टूट चुका है.
अपकमिंग सीरियल में देखने को मिलने वाला है सवी और नील दोनों ही तेजू और रजत की मौत का रहस्य सुलझाने में लगे हुए हैं नील तेजू के मौत का सबूत ढूंढते हुए एक घर में पहुंच जाता है जहां पर तेजू को गोली लगी होती है जैसे ही नील को वह सारे सबूत मिल जाते हैं उस पर हमला हो जाता है जिसके बाद सवी वहां नील की मदद करने आ जाती है वह नील से पूछता है क्या हुआ तब नील बेहोश हो जाता है और उस पर किसी ने हमला किया होता है सवी नील को डांटती है और बताती है कि तुम डॉक्टर हो अपना काम करो नील सवी को बताता है कि उसको यहां सब सबूत मिल गए थे जिसमें तेजस्विनी और रजत की मौत का खुलासा था नील सवी को बताता है कि किसी ने यह सारे सबूत मिटाने की कोशिश की है.
Yrkkh Upcoming Twist: एक बार फिर अभिरा अरमान की जिंदगी में आएगी खुशी, होगी नन्ही परी की एंट्री
neel bachyega sai ko
अपकमिंग एपिसोड में बताए जाने वाला है सई काउंसलर से पूछता है कि स्टार के पास कैसे जाते हैं तो वह उसे बता बताती है कि रॉकेट से जा सकते हैं क्योंकि सई को रजत से मिलना होता है तो सई एयरपोर्ट के लिए निकल जाती है सई को ऐसा लगता है कि रॉकिट पर जाने के लिए एयरपोर्ट पर जाना होगा सई के जाने की बाद जैसे ही सवी को पता चलता है वह तुरंत सई के पास जाने की कोशिश करती है लेकिन घर वाले सवी को ताना मारते हैं कि वो ना अच्छी माँ बन पाएगी और ना ही एक अच्छी पत्नी बन पाई.
एपिसोड में बताए जाने वाला है कि सई जब घर से बाहर निकलती है तो उसको कुछ गुंडे किडनैप करने की कोशिश करते हैं लेकिन सई को अपनी पारी माँ की बात याद आ जाती है कि अजनबियों से बात नहीं करनी है वह भागते हुए जाती है आगे नील के कार से टकरा जाती है नील सई की मदद करता है और गुंडे को पीटता है फिर नील सई को अस्पताल लेकर जाता है जहां पर सवी नील को क्यूट बोलती है.
बता दे गम है किसी के प्यार की अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलने वाला है कि सई की वजह से नील और सवी एक दूसरे के करीब आते हुए नजर आने वाले हैं और वो दोनों साथ मिलकर रजत और तेजू के हत्यारे को भी पकड़ लेंगे।