🔴 Breaking News: Madhya Pradesh Tourism को मिलेगा नया आयाम, जन्माष्टमी से शुरू होगा राज्य स्तरीय उत्सव | मध्यप्रदेश बना Tiger State in India का गौरव, बाघों और वन्यजीवों के संरक्षण में रचा नया इतिहास | IND vs ENG 5th Test Playing XI: क्या कुलदीप यादव का सपना होगा पूरा? शुभमन गिल लाएंगे तूफानी बदलाव | Umesh Yadav ने महाकाल से मांगा क्रिकेट करियर का वरदान, बोले- यहां बिना बुलावे कोई नहीं आता | जब Dhruv Jurel ने 50,000 की शर्ट पर किया तगड़ा ताना, Arshdeep Singh भी रह गए हैरान |
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Gautam Gambhir vs Pitch Curator: ओवल विवाद पर आया क्यूरेटर का पहला रिएक्शन

क्रिकेट के मैदान में भावनाएं अक्सर हावी हो जाती हैं, खासकर तब जब बात हो देश की तैयारी की और मैदान के हालात में रुकावटें आ जाएं। भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई रणनीति नहीं, बल्कि द ओवल के पिच क्यूरेटर से हुई उनकी तीखी बहस है।

यह घटना तब घटी जब टीम इंडिया नेट सेशन कर रही थी और पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस ने अभ्यास पिच को लेकर कुछ निर्देश देने शुरू किए। उनका रवैया और तंज गौतम गंभीर को पसंद नहीं आया और उन्होंने बिना झिझक ग्राउंड्समैन को जमकर फटकार लगाई। सोशल मीडिया पर इस विवाद का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें गौतम गंभीर बेहद गुस्से में नजर आ रहे हैं।

गंभीर का साफ कहना था कि उन्हें कोई ये नहीं बताएगा कि टीम को कहां प्रैक्टिस करनी है और क्या करना है। उन्होंने क्यूरेटर से सीधे शब्दों में कहा कि अगर शिकायत करनी है, तो जाकर मैच रेफरी से कर दो। बल्लेबाजी कोच सितांशू कोटक ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन गंभीर ने क्यूरेटर को दो टूक जवाब देना जारी रखा।

इस विवाद के बाद क्यूरेटर ली फोर्टिस का रिएक्शन आया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं गौतम गंभीर को जानता तक नहीं, शायद पहले कभी उनके खिलाफ खेला हूं।” जब उनसे पूछा गया कि गंभीर आपसे इतने नाराज़ क्यों थे, तो उन्होंने सीधा कहा – “मुझे नहीं पता।”

क्यूरेटर ने यह भी कहा कि वो किसी पक्ष में नहीं हैं और उनका काम ही नहीं है कि वे किसी से खुश रहें या न रहें। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि उनके पास कुछ भी छिपाने जैसा नहीं है और वे कोई झूठ नहीं बोलेंगे।

See also  Yashasvi Jaiswal Fifty Old Trafford: 51 साल बाद इतिहास रचा, गावस्कर को दी टक्कर!: 51 साल बाद इतिहास रचा, गावस्कर को दी टक्कर!

दिलचस्प बात यह है कि ली फोर्टिस पर पहले भी ऐसे आरोप लग चुके हैं। भारतीय महिला टीम जब इस मैदान पर खेलने आई थी, तब भी उनका बर्ताव ठीक नहीं था। वे मेहमान टीमों से अक्सर आक्रामक और तंज भरे लहजे में बात करते हैं। मगर इस बार, गौतम गंभीर ने उनकी एक नहीं सुनी और उन्हें वहीं रोक दिया।

भारतीय फैंस के बीच यह घटना काफी चर्चा में है। कई लोग गंभीर के रवैये को टीम के आत्मसम्मान से जोड़ रहे हैं, जबकि कुछ इसे ओवररिएक्शन बता रहे हैं। लेकिन एक बात साफ है कि गौतम गंभीर जैसे खिलाड़ी और कोच, मैदान पर किसी तरह की गलतफहमी या दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करते।

डिस्क्लेमर

यह लेख सोशल मीडिया और समाचार स्रोतों पर आधारित जानकारी को संकलित करके तैयार किया गया है। इसमें दी गई जानकारी पूरी तरह सत्यता की पुष्टि नहीं करती। पाठकों से निवेदन है कि इस पर अपनी राय बनाने से पहले आधिकारिक स्रोतों से पुष्टि जरूर करें।

Leave a comment