Faisal Shaikh Marriage: बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट और जानेमाने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Adnaan Shaikh की शादी हाल ही में हुई है जिसके बाद सोशल मीडिया पर Adnaan Shaikh Marriage की वीडियो और फोटो तेजी से वायरल हो रहे हैं जिसके बाद अब जल्दी खतरों के खिलाड़ी 13 कंटेस्टेंट फैसल शेख (Faisal Shaikh) शादी के बंधन में बनने वाले हैं बता दे इसकी जानकारी खुद Mr Faisu द्वारा दी गई है काफी समय से Faisal Shaikh की शादी टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर के साथ रूमर्ड डेटिंग को लेकर चर्चा में थी इसके बाद इन्फ्लुएंसर Faisal Shaikh ने हाल ही में अपनी (Faisal Shaikh Marriage) शादी के बारे में सारी जानकारी दी है नीचे हम आपको बताने वाले हैं कि (Mr Faisu Marriage) कब शादी के बंधन में बनने वाले हैं।
Faisal Shaikh Marriage
बिग बॉस ओटीटी 3 कंटेस्टेंट Adnaan Shaikh इन दिनों अपनी शादी की खबर की वजह से अभी सोशल मीडिया में चर्चा में बना हुआ है बता दे Adnaan Shaikh बीती नाईट में एक शानदार संगीत पार्टी और कव्वाली नाइट होस्ट की थी जिसमें उनके जिगरी यार सुमित बिग बॉस ओटीटी 3 कंटेस्टेंट और कई फ्रेंड मौजूद थे बता दे अब अदनान शेख (Adnaan Shaikh) की शादी के बाद एक और एक्टर की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है हम बात कर रहे हैं खतरों के खिलाड़ी 13 कंटेस्टेंट मिस्टर फैसल शेख की अदनान शेख की शादी के बाद Mr Faisu जल्दी शादी के बंधन में बनने वाले हैं जिस पर संगीत के दौरान के दौरान Mr Faisu ने अपनी शादी को लेकर में बड़ी जानकारी लोगों के साथ शेयर की है।
Faisal Shaikh Reveals Marriage Plans
बता दे बीती शाम Adnaan Shaikh (Marriage) की संगीत के दौरान Faisal Shaikh अपने दोस्तों के साथ में वहा शामिल हुए थे तभी मीडिया से बात चीत के दौरान Mr Faisu Marriage को लेकर खुलासा किया जब मीडिया ने अदनान शेख की शादी के बाद Mr Faisu से उनकी शादी के बारे में पूछा तो रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 13 और झलक दिखलाजा 10 के कंटेस्टेंट Mr Faisu ने कहा कि अभी एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गई है यह देखने के बाद में जल्दी शादी करूंगा।
StarPlus Show New Time Slot 2024 एक बार फिर बदला इन शो का टाइम सॉल्ट जानिए इनके बारे में
Faisal Shaikh Girlfriend Jannat Zubair
बता दे खतरों के खिलाड़ी 13 कंटेस्टेंट मिस्टर Faisal Shaikh का नाम पिछले काफी समय से टीवी एक्ट्रेस लाफ्टर शेफ (Laughter Chefs) कंटेस्टेंट जन्नत जुबैर के साथ जोड़ा जा रहा है लेकिन हालांकि दोनों की तरफ से बता दे कि दोनों अच्छे दोस्त हैं दोनों हमेशा अपनी दोस्ती को एंजॉय करते हैं।
Faisal Shaikh Koun Hai
Mr Faisu का असली नाम Faisal Shaikh है जो कि एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं Faisal Shaikh ने अपनी जर्नी की शुरुआत चीनी ऐप्प टिकटोक के द्वारा की थी जिसमें मिस्टर फैसल शेख म्यूजिक वीडियो और फनी वीडियो से बनाने के लिए मशहूर हुए थे जिसके बाद उनकी पॉपुलैरिटी देखने के बाद इनको खतरों के खिलाड़ी 13 और झलक दिखला जा 10 में जाने का मौका मिल गया था बता दे अब Faisal Shaikh लाफ्टर शेफ (Laughter Chefs) में भी जन्नत जुबैर को चीयर-अप करते हुए नजर आ रहे हैं बता दे इंस्टाग्राम पर Faisal Shaikh को 32.8 मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।