Devara New Release Date साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर अपनी अगली फिल्म देवरा के लिए काफी समय से चर्चा में थे हालांकि उस की रिलीज डेट का भी ऐलान हो गया था लेकिन किसी वजह से इसकी रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई है मेकर ने इस की बड़ी वजह बताई है जिसको जानकर उड़ जाएंगे आपके होश।
सैफ अली खान की अपकमिंग मूवी और साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की अपकमिंग मूवी देवरा की एक बार फिर रिलीज डेट चेंज कर दी गई है पहले यह फिल्म ईद के मौके पर सिनेमा घर में रिलीज होने वाली थी लेकिन किसी वजह से इसकी रिलीज डेट आगे कर दी है इस की खबर सुनकर फैंस को बड़ा झटका लगा है।
Devara New Release Date इस दिन होगी रिलीज
Jr. NTR's #DevaraPart1 reportedly postponed from the April 5th release. New date to be announced soon. pic.twitter.com/MXoDeuEfcp
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) January 23, 2024
Devara New Release Date जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्म देवरा की रिलीज डेट बदल गई है और बता दे इसको लेकर मेकर ने बड़ी जानकारी शेयर की है रिपोर्ट के मुताबिक मेकर ने इसकी वजह यह बताइए है कि हम यूजर को अच्छा बीएफएक्स और सिनेमाटोग्राफी देना चाहते हैं इसके लिए ज्यादा वक्त लग सकता है।
इस वजह से हमने देवरा की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है इसके अलावा देवरा के खतरनाक विलेन सैफ अली खान इस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं और हाल ही में सैफ अली खान की सर्जरी हुई है जिसकी वजह से शूटिंग नहीं कर सकते और अभी इस फिल्म की 20 दिन की शूटिंग बाकी है इस वजह से इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ने का फैसला किया गया है।
बता दे मेकर ने इस वजह के साथ इसकी रिलीज डेट बताई है अब यह फिल्म 5 अप्रैल 2024 को सिनेमा घर में रिलीज होने वाली थी लेकिन मेकर ने इसको बदल दिया है अब यह फिल्म कुछ और समय बाद इसको रिलीज किया जाएगा इसके अलावा बता दे सैफ अली खान साउथ सिनेमा में इस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं इस फिल्म में सैफ अली खान विलन का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।
बता दे इस फिल्म का सेकंड पार्ट भी बनाया जाएगा इसमें बता दे जानवी कपूर भी नजर आएंगी इस फिल्म के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री जानवी कपूर भी साउथ में डेब्यू कर रही हैं बता दे इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के अलावा अयान मुखर्जी की फिल्म वॉर 2 का भी हिस्सा होंगे यह फिल्म जल्दी ही सिनेमा घर में रिलीज की जाएगी।
इसके बारे मैं भी पढ़े : Munawar Faruqui Bigg Boss 17 Winner: मुनव्वर फारुकी जीतेंगे बिग बॉस 17 की टॉफी जानी है क्यों