Devara Day 2 Collection साउथ के एक्टर जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा पार्ट 1 रिलीज कर दी गई है और इसको रिलीज हुआ 2 दिन हो चुके हैं रिलीज होते ही जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर दिया है रिपोर्ट की माने तो देवरा फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 200 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है नीचे हम आपको इसकी कुल कमाई के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
साउथ के एक्टर जूनियर एनटीआर की एक्टिंग की वजह से लोग इनको काफी पसंद करते हैं और जूनियर एनटीआर ने 6 साल बाद किसी सोलो फिल्म के साथ सिनेमा घर में वापसी की है जिसकी वजह से उनके फैंस काफी एक्साइटेड है देवरा 27 सितंबर को रिलीज की गई थी देवरा का यह पार्ट वन है।
Devara Day 2 Collection
जल्दी इसका पार्ट 2 भी रिलीज किया जा सकता है और इस फिल्म ने पहले दिन 140 करोड रुपए से भी ज्यादा का शानदार कलेक्शन किया था और इस फिल्म ने दूसरे दिन 240 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है जिसके साथ देवरा पार्ट वन ने 200 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है इस फिल्म के साथ जूनियर एनटीआर के फैंस का एक्साइटेड काफी बढ़ गया है और हर तरफ जूनियर एनटीआर की फिल्म की खूब तारीफ हो रही है।
The wave of #Devara's rage FLOODS the Box Office putting ALL TERRITORIES on notice! 🔥🔥
— T-Series (@TSeries) September 29, 2024
𝟐 𝐃𝐚𝐲𝐬 𝐖𝐨𝐫𝐥𝐝𝐰𝐢𝐝𝐞 𝐆𝐁𝐎𝐂 𝟐𝟒𝟑 𝐂𝐫𝐨𝐫𝐞𝐬+ 💥💥
– https://t.co/93WUcJBJFS#BlockbusterDevara
Man of Masses @tarak9999 #KoratalaSiva #SaifAliKhan #JanhviKapoor… pic.twitter.com/GB5OKViXbY
क्या था पहले दिन का आंकड़ा
जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा पार्ट 1 27 सितंबर को सिनेमाघर में रिलीज की गई थी और पहले दिन इस फिल्म ने 140 करोड़ की कमाई करी थी और साथ ही इस फिल्म ने दूसरा दिन का कलेक्शन भी जबरदस्त रहा है सामने आई रिपोर्ट की माने तो दूसरे दिन इस फिल्म ने इंडिया में 38.2 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है जिसके साथ यह फिल्म का इंडिया का टोटल कलेक्शन 120.7 करोड रुपए हो गया है।
सामने कुछ रिपोर्ट की माने तो जाह्नवी कपूर और एनटीआर के लिए सबसे बड़ी अब तक की ओपनिंग कलेक्शन रहा है वही जाह्नवी कपूर की अब तक की फिल्मों में यह फिल्म सबसे बड़ी ओपनर साबित होने वाली है और साथ ही अपने बेहतरीन कलेक्शन के साथ इस साल 2024 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म भी बन सकती है इसकी कमाई दिखाकर अंदाजा लग जा रहा है कि यह फिल्म इस वीक लोगों के अनुसार जबरदस्त परफॉर्मेंस पर खड़ी उतार सकती है।
Devara Part 1 Star Cast Fees: देवरा फिल्म में जान्हवी कपूर ने ली इतनी फीस जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
जूनियर एनटीआर ने की लंबे समय के बाद वापसी
जूनियर एनटीआर इस फिल्म के साथ 6 साल बाद वापसी की है जिसका नाम देवरा पार्ट 1 है जूनियर एनटीआर ने 2018 में अरविंदा समेथा वीरा राघव में देखे गया था और साथ ही एनटीआर ऐसे राजा माली की फिल्म आरआरआर में रामचरण के साथ नजर आए थे यह फिल्म 2022 में रिलीज की गई थी।