कुछ समय पहले सनी देओल की अपकमिंग फिल्म Border 2 का ऐलान किया गया था जिसके बाद फैंस बेसब्री से फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं साथ ही बता दे पहले वरुण धवन ने अनाउंस किया गया था कि इस फिल्म का हिस्सा बनने वाले हैं और अब एक और कलाकार को लेकर खुलासा कर दिया है कि वह भी बॉर्डर 2 में नजर आने वाले हैं जो के इस फिल्म में चार चांद लगाते हुए नजर आएंगे।
जब से बॉर्डर 2 का ऐलान हुआ है यूजर इस फिल्म के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ग़दर 2 के बाद धूम मचाने सनी देओल की अपकमिंग मूवी बॉर्डर 2 होने वाली है बॉर्डर 2 काफी समय से चर्चा में है कि फिल्म में वरुण धवन की एंट्री हो गई है और इस के बाद एक और एक्टर की एंट्री होने वाली है बता दे इस का नाम दिलजीत दोसांझ है और इस से जुड़ी जानकारी इंस्टाग्राम पर शेयर की गई है।
जिसमें एक वीडियो के द्वारा बताया गया है स्वागत करते हैं वीडियो के बैकग्राउंड में दिलजीत दोसांझ की आवाज सुनाई जा सकती है वीडियो में बताया जाता है कि दिलजीत दोसांझ की एक डीलोग सुनाई देता है कि इस देश की तरफ उंगली उठाने वाली हर नजर झुक जाती है खौफ से से इन सरदारों पर सब गुरु के पास पहरा देते हैं।
इस दिन होगी Border 2 रिलीज
बता दे सनी देओल की पहली फिल्म बॉर्डर के शानदार परफॉर्मेंस के बाद सालों बाद अब बॉर्डर २ रिलीज की जाने वाली है जिसमें एक्टर दिलजीत दोसांझ की एंट्री की घोषणा कर दी गई है बता दे रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के दौरान रिलीज होने वाली है।
और इस फिल्म को निर्देशक अनुराग सिंह करेंगे जो की पहले पंजाब 1984, दिल बोले हड़िप्पा, केसरी, जट्ट एंड जूलियट, जैसी फिल्म बन चुके हैं और बता दे फिल्म की अनाउंसमेंट 13 जून 2024 को बॉर्डर के 27 साल हुए पूरे होने के मौके पर की गई है इस निर्माता की ओर से भारत की सबसे बड़ी युद्ध की गई है।
Kundali Bhagya Twist: पालकी से शादी करेगा शौर्य, मंडप से गायब होगा राजवीर
Border 2 के बारे में कुछ खास जानकारी
कुछ रिपोर्ट की माने तो बॉर्डर 2 से ऐलान हुआ है तो फिर लोग बेसब्री से इस का इंतजार कर रहे हैं बता दे इस फिल्म को निधि दत्ता ओर से लिखी जा रही है और साथ ही इसमें निधि दत्त, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता की ओर से निर्मित किया जा रहा है और जबकि इसके निर्देशक अनुराग सिंह होने वाले हैं कुछ रिपोर्ट के मुताबिक अंदाज़ा लगाया जा रहा है अपकमिंग फिल्म की कहानी लोंगेवाला की लड़ाई मैं उसे सेटिंग में रखी गई है और इस साल अक्टूबर में किसी समय शूटिंग शुरू होने वाली है फैंस बेसब्री से सनी देओल को एक बार फिर देखने के लिए काफी एक्साइटेड होने वाले हैं।
ऐसे ही और भी मनोरंजन से जुडी जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट Acchatime.com से जुड़े, धन्यवाद!
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist: रूही पर लगेगा अक्षरा की मौत का इल्जाम, मनीष लगाएगा अभीरा को गले