Baby John Review: काफी समय के इंतजार की बाद वरुण धवन की एक्शन फिल्म बेबी जॉन क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो चुकी है वरुण धवन की एक्शन फिल्म बेबी जॉन को थिएटर में काफी कमाल का रिस्पांस मिला है वरुण धवन की जबरदस्त एक्शन और एक्टिंग देखकर बेबी जॉन को धमाकेदार मूवी बताया गया है साथ ही इस फिल्म में सलमान खान का कैमिया को लोग काफी पसंद कर रहे हैं सलमान खान के कैमिया के बाद थिएटर में सीटियां नहीं रुक रही थी आखिरकार यह साल बॉलीवुड वालों के लिए बहुत बेहतर साबित हुआ है क्योंकि एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर फिल्म रिलीज की गई थी साथ ही इस फिल्म की एडवांस बुकिंग से भी 3.5 करोड़ की कमाई हो चुकी है और इस फिल्म ने पहले दिन भी करोड़ों का कारोबार किया है जिसके बारे में हम आपको नीचे बताने वाले हैं और Baby John Movie Review जानकर आप फैसला कर सकते हैं क्या आपको यह फिल्म देखनी चाहिए या नहीं ? और यह मूवी पुष्पा 2 का मुकाबला कर पाएगी या नहीं?
आज यानी 25 दिसंबर क्रिसमस के मौके पर वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन सिनेमा घर में रिलीज की गई है फिल्म को लोग वरुण धवन की धमाकेदार एक्शन साथ ज्यादा पसंद कर रहे हैं साथ ही फिल्म का प्रोडक्शन जियो स्टूडियोज, ए फॉर एप्पल, विपिन अग्निहोत्री फिल्म्स और सिने1 स्टूडियोज ने मिलकर किया है इसके अलावा इस फिल्म की कहानी एक पुलिस उजपायुक्त (डीसीपी) की गहन कहानी के ऊपर से ली गई है फिल्म में वरुण धवन , वामिका गब्बी, कीर्ति सुरेश, जाकिर हुसैन, जारा जियाना, ओंकारदास मानिकपुरी, जैकी श्रॉफ, राजपाल यादव, शीबा चड्ढा और सोनाली शर्मिष्ठा आदि ने भूमिक निभाई है इसके अलावा कालीस, एटली और सुमित अरोड़ा ने फिल्म को निर्देशक किया है वही यह फिल्म ज्योति देशपांडे, एटली और मुराद खेतानी के निर्माण में बनाई गई है
Baby John Collection
यह फिल्म हाल ही में सिनेमा घर में रिलीज की गई है और इस फिल्म के पहले दिन की कामयाबी को दिखकर अंदाजा लगाया जा रहा है की यह फिल्म अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 को टक्कर दे सकती है Baby John Collection Day 1 की और ध्यान दे तो सामने आई रिपोर्ट की माने तो Film Baby John ने ओपनिंग पर धमाल कर दिया है पहले दिन Film Baby John ने 7 करोड रुपए का कलेक्शन कर लिया है साथ में इस फिल्म का बजट 180 करोड रुपए है बेबी जॉन फिल्म की पहले दिन की कमाई दिखकर लग रहा है कि यह बजट तक की कमाई करने के लिए बेबी जॉन को ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी
Baby John Review
इसके अलावा बेबी जॉन बॉलीवुड में एटली की दूसरी फिल्म है वही कीर्ति सुरेश की यह फिल्म बॉलीवुड में पहली फिल्म है और साथ ही फिल्म की कहानी की और ध्यान दे तो इस फिल्म मैं वरुण धवन दो अलग-अलग किरदारों को प्ले करते हुए नजर आए हैं और साथ ही फिल्म में बताया जाता है जहां एक पिता के किरदार में जॉन के रूप में डीसीपी सत्या के एक्टिंग और डायलॉग लोगों को पसंद आ रही है वही वरुण धवन के ऊपर डीसीपी का किरदार उतना अच्छा नहीं लग है उसके पीछे की वजह है वरुण धवन अभी काफी यंग है बेबी जॉन फिल्म में जैकी श्रॉफ खूंखार भूमिका में नजर आ रही है कहीं ना कहीं जैकी श्रॉफ के डायलॉग में भी कमी देखने को मिल रही है इसके अलावा कीर्ति सुरेश की एक्टिंग ने फिल्म में चार चाँद लगा दिए है और फिल्म बेबी जॉन में सलमान खान की एंट्री भी काफी जबरदस्त लग रही है और अगर बात करें फिल्म कैसी है ? तू यह फिल्म एक एवरेज फिल्म है क्योंकि डायरेक्टर एटली की जवान फिल्म देखने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि एटली धमाकेदार मूवी बनाएंगे लेकिन उनकी उम्मीद पर बेबी जॉन फिल्म खड़ी नहीं उतरी