🔴 Breaking News: Madhya Pradesh Tourism को मिलेगा नया आयाम, जन्माष्टमी से शुरू होगा राज्य स्तरीय उत्सव | मध्यप्रदेश बना Tiger State in India का गौरव, बाघों और वन्यजीवों के संरक्षण में रचा नया इतिहास | IND vs ENG 5th Test Playing XI: क्या कुलदीप यादव का सपना होगा पूरा? शुभमन गिल लाएंगे तूफानी बदलाव | Umesh Yadav ने महाकाल से मांगा क्रिकेट करियर का वरदान, बोले- यहां बिना बुलावे कोई नहीं आता | जब Dhruv Jurel ने 50,000 की शर्ट पर किया तगड़ा ताना, Arshdeep Singh भी रह गए हैरान |
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Andre Russell Retirement: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मैच में छक्कों की बरसात

क्रिकेट के मैदान पर जब आंद्रे रसेल उतरते थे, तो गेंदबाज़ों के दिलों की धड़कनें तेज़ हो जाती थीं। छक्कों की बारिश, स्टेडियम की गूंज और दर्शकों की चीख-पुकार… यही तो था रसेल का खेल। लेकिन अब ये तूफान थम गया है। वेस्टइंडीज के सुपरस्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबिना पार्क में खेला गया मुकाबला उनके इंटरनेशनल करियर का अंतिम मैच रहा।

रसेल ने पहले ही साफ कर दिया था कि ये मैच उनके करियर का आखिरी टी20 मुकाबला होगा। ऐसे में जब वो मैदान पर उतरे, तो हर आंख उनके एक-एक शॉट को संजोने लगी। रसेल ने भी अपने अंदाज़ में विदाई ली — महज़ 15 गेंदों में 36 रन की तूफानी पारी, जिसमें चार छक्कों की आवाज़ ने साबित कर दिया कि वो क्यों ‘छक्कों के किंग’ माने जाते हैं। उनके बल्ले ने फिर से वही धमाका किया जो सालों से फैंस के दिलों में बसा हुआ है।

हालांकि उनकी यह धमाकेदार पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 172 रन बनाए लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 15.2 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। रसेल की आखिरी पारी का समापन भले जीत के साथ न हुआ हो, लेकिन दर्शकों के दिल में उनके लिए जो तालियां बजीं, वो कभी नहीं थमेंगी।

मैच के दौरान एक ऐसा पल भी आया जब पूरा स्टेडियम भावुक हो गया। जब वेस्टइंडीज गेंदबाजी करने उतरी, तब पूरी टीम ने आंद्रे रसेल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। एक तरफ वेस्टइंडीज की टीम तालियां बजा रही थी तो दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी इस विदाई का हिस्सा बने। मैदान पर रसेल का मुस्कुराना, आंखों में चमक और फैंस का शोर — ये सब कुछ इस बात का सबूत था कि क्रिकेट ने एक चमकता सितारा विदा किया है।

See also  CM Mohan Yadav pays tribute to Brahmanand Yadav रीवा पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. यादव, स्व. ब्रम्हानंद यादव को पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

रसेल के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला, जिसमें उन्होंने दो रन बनाए और एक विकेट लिया। वनडे में 56 मैचों में 1034 रन और 70 विकेट, तो वहीं टी20 में 86 मैचों में 1122 रन और 74 विकेट उनके नाम हैं। 2016 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा रहकर उन्होंने इतिहास रचा और दुनिया को दिखा दिया कि वो सिर्फ एक क्रिकेटर नहीं, एक तूफान हैं।

अब जब रसेल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, तो ये जरूर कहा जा सकता है कि टी20 क्रिकेट का एक स्वर्णिम अध्याय समाप्त हो गया है। लेकिन उनका नाम, उनका अंदाज़ और उनका जुनून हमेशा क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में जिंदा रहेगा।

अस्वीकरण (Disclaimer):
यह लेख आंद्रे रसेल की विदाई और उनके करियर से जुड़ी खबरों एवं उपलब्ध आंकड़ों पर आधारित है। इसमें दी गई जानकारी विश्वसनीय स्रोतों और मीडिया रिपोर्ट्स से ली गई है। लेख का उद्देश्य पाठकों को भावनात्मक और सूचनात्मक अनुभव देना है।

Leave a comment