Kapkapiii Trailer Out: लंबे समय में बाद एक बार फिर तुषार कपूर और श्रेयश तलपड़े एक साथ नजर आने वाले हैं और उनकी अपकमिंग फिल्म Kapkapiii जल्दी रिलीज की जाने वाली है बता दे कुछ पोस्ट के बाद अब इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है यह ट्रेलर देखने के बाद है आपको Kapkapiii के साथ कॉमेडी का डस्ट भी देखने को मिलने वाला है नीचे मैं आपको Kapkapiii के ट्रेलर के बारे में बताने वाली हूं.
बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी श्रेयश तलपड़े और तुषार कपूर एक बार फिर एक साथ सिनेमा घर में वापसी कर रहे हैं बता दे उनकी फिल्म Kapkapiii का फर्स्ट लुक पोस्टर कुछ समय पहले जारी किया गया था जो लोगों को बहुत पसंद आया था जिसके बाद लोग इसके ट्रेलर और रिलीज का इंतजार कर रहे हैं लेकिन हाल ही में इसका ट्रेलर आउट किया गया है.
Kapkapiii Trailer Out
तुषार कपूर श्रेयश तलपड़े की अपकमिंग फिल्म Kapkapiii हॉरर और कॉमेडी से भरपूर होने वाली है इस फिल्म में आपको डर के साथ कॉमेडी का भी मजा देखने को मिलने वाला है बता दे वैसे तो यह फिल्म हॉरर फिल्म होने वाली है लेकिन आपको इसमें हंसी का भरपूर डोस मिलने वाला है कि इसमें आपको हंस-हंसकर आपका पेट भी दर्द जरूर करेगा इसके अलावा फिल्म में बताया जाता है कि कोई दोस्त आत्माओं को बुलाने वाला गेम खेलते हैं अनजाने में आत्मा सही में आ जाती है इस फिल्म में जो आत्मा बनी है उनका नाम अनामिका है वह बार-बार अनामिका को बुलाते हैं उस आत्मा की शक्ति और ज्यादा बढ़ जाती है और इन दोनों के ऊपर हमला कर देती हैं.
Kapkapiii Release Date
उसके बाद बताया जाता है कि इसमें तुषार कपूर की एंट्री होती है तुषार कपूर अनामिका की आत्मा से श्रेयश तलपड़े और उनके साथियों को मुक्ति दिलाने की कोशिश करते हैं बता दे अनामिका तड़प तड़प पर मर जाती है फिल्म के ट्रेलर के बाद फैंस के मन में फिल्म को लेकर काफी उत्साहित बढ़ गई है वह यह फिल्म 23 मई 2025 को सिनेमाघर में रिलीज की जाने वाली है Kapkapiii का धमाकेदार ट्रेलर देखने के बाद यूजर का उत्साहक काफी ज्यादा बढ़ गया है.