🔴 Breaking News: Madhya Pradesh Tourism को मिलेगा नया आयाम, जन्माष्टमी से शुरू होगा राज्य स्तरीय उत्सव | मध्यप्रदेश बना Tiger State in India का गौरव, बाघों और वन्यजीवों के संरक्षण में रचा नया इतिहास | IND vs ENG 5th Test Playing XI: क्या कुलदीप यादव का सपना होगा पूरा? शुभमन गिल लाएंगे तूफानी बदलाव | Umesh Yadav ने महाकाल से मांगा क्रिकेट करियर का वरदान, बोले- यहां बिना बुलावे कोई नहीं आता | जब Dhruv Jurel ने 50,000 की शर्ट पर किया तगड़ा ताना, Arshdeep Singh भी रह गए हैरान |
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Vijay Deverakonda-Rashmika Mandanna Film: 6 साल बाद एक साथ नजर आएंगे रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा, करेंगे यह फिल्म

Vijay Deverakonda-Rashmika Mandanna Film: साउथ की मोस्ट पॉपुलर जोड़ी रश्मिका मंदाना और विजय देवराकोंडा एक बार फिर लंबे समय के बाद नजर आने वाले हैं जल्दी उनकी अगली फिल्म रिलीज होने वाली है और यह दोनों एक साथ नजर आएंगे लोगों को इन दोनों की जोड़ी काफी पसंद आती है साथी उनके चाहने वाले भी काफी लोग बताते अभी तक उनके रिलेशनशिप में कोई भी मुहर नहीं लगी है लेकिन मुझे रिपोर्ट की माने तो रश्मिका मंदांना रिलेशनशिप में है इसकी खबर सामने आने वाली है और साथ यह लोग फिल्म में एक साथ नजर आने वाले हैं जिसकी जानकारी हम नीचे देने वाले हैं.

Vijay Deverakonda-Rashmika Mandanna Film

साउथ की जोड़ी विजय देवराकोंडा और रश्मिका मंदांना आज तक कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं जो की काफी हिट गई है और लोगों को उनकी जोड़ी भी काफी पसंद आती है लेकिन एक बार फिर रश्मिका मंदांना और विजय देवराकोंडा एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं सामने आई रिपोर्ट की माने तो विजय देवराकोंडा और रश्मिका मंदांना VD 14 में एक साथ नजर आने वाले हैं.

सामने कुछ रिपोर्ट की माने तो मेकर ने इस फिल्म के लिए रश्मिका मंदांना कॉकरोच किया गया है जिसके बाद ररश्मिका मंदाना ने इसकी स्क्रिप्ट के साथ इस फिल्म के लिए हां कर दिया है और इस फिल्म को राहुल डायरेक्टर कर रहे है फिल्म में पर्मोसन का काम चालू है रश्मिका मंदांना और विजय देवराकोंडा को एक साथ वाले में देखने के लिए 6 सालों का इंतजार किया है वह 6 साल बाद यह दोनों बड़े-पर्दे पर एक बार फिर वापसी करेंगे।

See also  Hera Pheri 3 Latest Update: चलती फिल्म से बाहर हुए परेश रावल, जानिए पूरा मामला

अगर बात करें रश्मिका मंदाना की वर्कफिट की तो रश्मिका मंदाना को आखरी बार सलमान खान की मूवी फिल्म सिकंदर में देखा गया था हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही है लेकिन रश्मिका मंदानाके पास अभी भी कुबेरा, थामा और द गर्लफ्रेंड जैसी बेहतरीन फिल्में हैं.

Leave a comment