Yrkkh Armaan Ignores Abhira सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है की अपकमिंग एपिसोड में बताए जाने वाला है कि अभीरा अरमान की फाइनली शादी हो जाती है और विद्या इनको श्राप देती है कि वह घर से दूर चले जाएं लेकिन दादी सा के इतनी ड्रामा के बाद अभीरा अरमान घर छोड़कर नहीं जाते अब एपिसोड में आगे बताया जाने वाला है की रूही उनके रिश्ते पर आग लगाते हुए नजर आएगी जिसके बाद अरमान अभीरा के साथ बुरा बर्ताव करते हुए नज़र आने वाला है।
सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है के एपिसोड में बताया जाता है कि अभीरा अरमान जहां एक हो जाते हैं दूसरी तरफ उनकी शादी में कहीं दिक्कत देखने को मिलने वाली है फिलहाल एपिसोड में बताया जाता है के रूही अभीरा और विद्या के रिश्ते में दरार पैदा करने में कामयाब हो जाती है दादी सा रूही पर माँ बनने का प्रेशर डालती हैं इसके साथ एपिसोड में बताया जाएगा की रूही अभीरा और अरमान के रिश्ते पर दरार पैदा करने की कोशिश करेगी।
Ruhi Move On
सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है की अपकमिंग एपिसोड में बताया जाता है की रूही अरमान से बहुत प्यार करती है और अब अरमान को भूलने की सारी कोशिश करेगी रूही अरमान की सारी यादों को जलाते हुए दिखेगी एपिसोड में बताया जाता है कि मनीष रूही को फोन करता है और उससे पूछता है क्या तुम ठीक हो रूही मनीष को कहती है हां वह ठीक है अगले सीन में बताया जाता है वही अपने पति रोहित को सोफे पर नहीं सोने के लिए कहती है एपिसोड में आगे बताया जाता है रोहित रूही से पूछता है कि उसका मन कैसे बदल गया।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode
यह रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड में बताया जाता है अभीरा अरमान के रिश्ते में दरार आने वाली है अरमान घर जल्दी आकर सो जाता है अरमान ने खाना नहीं खाया और वो सो जाता है अभीरा अरमान को ऐसा करके देखकर खुद भी खाना नहीं खाएगी और सो जाती है एपिसोड में बताया जाता है कि अगली सुबह अरमान अभीरा एक रोमांटिक पल शेयर करते हुए नजर आते हैं।
अभीरा अरमान से बाथरूम में रखि अपने रिंग मंगवाती है एपिसोड में बताया जाता है अरमान अभीरा को वेट करने के लिए कहता है वह बाथरूम में चला जाती है तभी उसका पैर फिसलने वाला होता है तो अरमान उसे बचा लेता है जिसके साथ अभीरा अरमान के कुछ रोमांटिक पल यूजर को देखने को मिल जाते हैं।
Yrkkh Armaan Ignores Abhira
अपकमिंग एपिसोड में बताए जाने वाला है की अभीरा अरमान के रिश्ते में दरार पड़ने वाली है एपिसोड में बताया जाता है कि अरमान के दिमाग में विद्या की सारी बातें एक झूठी थी अरमान परेशान हो जाता है अभीरा विद्या से मदद मांगने के लिए जाती है अभीरा विद्या उसकी समस्या पूछती है इसी के साथ अरमान अभीरा को इग्नोर करते हुए नजर आएगा अभीरा अरमान की हालात देखकर काफी परेशान हो जाएगी।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist: रूही पर लगेगा अक्षरा की मौत का इल्जाम, मनीष लगाएगा अभीरा को गले