Nora Fatehi Deepfake रश्मिका मंदाना, काजल और आलिया भट्ट के बाद अब एक और एक्ट्रेस डीपफेक का शिकार हो चुकी है Ai की वजह से दिन-ब-दिन डीपफेक के मामले बढ़ते जा रहा है अब इसका शिकार फेमस बली डांसर नोरा फ़तेही हो गई है इसको लेकर नोरा फ़तेही ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसको जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।
Ai से बहुत से फायदे हुए हैं लेकिन इसका कुछ लोग गलत इस्तेमाल कर रहे हैं जिसकी वजह से डीपफेक वीडियो का खतरा बना हुआ है पिछली बार इस डीपफेक वीडियो का शिकार रश्मिका मंदाना, काजल और आलिया भट्ट हुई थी और फिर उन्हें FIR दर्ज कर दी थी पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया था लेकिन यह मामला थम नहीं रहा इसको लेकर क्राइम पर क्राइम होते जा रहे हैं।
Nora Fatehi Deepfake नोरा फ़तेही हुई डीपफेक का शिकार
डीपफेक के मामले बढ़ते जा रहे हैं कुछ समय पहले रश्मिका मंदाना डीपफेक का शिकार होने के बाद अब बेली डांसर नोरा फ़तेही भी इसका शिकार हो गई है नोरा फ़तेही ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर गई है जिसमें बताया है डीपफेक के बारे में मुझे पता ही नहीं जो स्टोरी डाली है उस पर कुछ लोगों ने Ai से ऐसी फोटो बनाई जो बिल्कुल नोरा फ़तेही जैसी लग रही है इसके बाद नोरा फ़तेही ने बताया है यह सब फेक है।
नोरा फ़तेही की आने वाली फिल्में
नोरा फ़तेही अपने डांस और फिटनेस की वजह से हमेशा चर्चा में रहती है लेकिन इस बार चर्चा का कारण यह है कि नोरा फ़तेही फिल्म क्रैक में नजर आने वाली है जो काफी समय से सुर्खियां बाटेर रहा है नोरा फ़तेही की फिल्म क्रैक में विद्युत जमवाल एक्शन करते नजर आएंगे इस फिल्म का धमाकेदार टीज़र रिलीज कर दिया गया है जो फैंस को बहुत पसंद आया है यह फ़िल्म 24 फरवरी 2024 को सिनेमाघर में रिलीज की जाएगी।
इसके बारे भी पढ़े : Yami Gautam Article 370:यामी गौतम की अपकमिंग फिल्म का धमाकेदार टीज़र कल होगा रिलीज